भारत-पाक महामुकाबलाः बच्चे बोले- जीतेगा तो इंडिया ही - टीम इंडिया
कल भारत पाकिस्तान के साथ जब मुकाबला खेलेगा तो ये सातवां मौका होगा जब दोनों टीमें विश्वकप में आमने-सामने होंगी. पिछले हुए 6 मुकाबलों में एक भी मुकाबला पाकिस्तान नहीं जीता है और इसी रिकॉर्ड को कायम रखने के इरादे से टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी.
भारत-पाकिस्तान
गुरुग्रामः भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्डकप के मैच के लिए पूरे देश में जोश है. पूरा देश बोल रहा है जीतेगा तो इंडिया ही. कल भारत मैनचेस्टर में पाकिस्तान के सामने होगा तो भारतीय दर्शक इंतजार करेंगे कि 7वीं जीत भी भारत की झोली में ही आए. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब गुरुग्राम के बच्चों से पूछा कि कौन जीतेगा तो बच्चों ने भी बोला, जीतेगा तो इंडिया ही.
Last Updated : Jun 15, 2019, 10:28 PM IST