चंडीगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को दिशा विहीन बताया है. अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को जो वादे किए गए थे, उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से निराश करने वाला और दिशा विहीन है. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने कहा है कि सौ लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर में खर्च करेंगे. उन्होंने पूछा कि इतना पैसा कहां से आएगा?
इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया
हरियाणा कांग्रेस में शह और मात खेल जारी है. इस बार हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने चाल चलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी विधानसभा चुनाव से पहले सभी तरह के इंतजाम पर नजर रखेगी. कमेटी का कन्वीनर हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले उद्योगपति सुदेश अग्रवाल को बनाया गया है.