हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक तंवर ने बजट को बताया दिशा विहीन, बोले- सरकार ने नहीं निभाया अपना वादा - breaking news

अशोक तंवर ने बजट को दिशा विहीन करार दिया और कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को जो वादें किए गए थे. उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

अशोक तंवर, प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा

By

Published : Jul 5, 2019, 5:21 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को दिशा विहीन बताया है. अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को जो वादे किए गए थे, उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से निराश करने वाला और दिशा विहीन है. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने कहा है कि सौ लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर में खर्च करेंगे. उन्होंने पूछा कि इतना पैसा कहां से आएगा?

इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया
हरियाणा कांग्रेस में शह और मात खेल जारी है. इस बार हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने चाल चलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी विधानसभा चुनाव से पहले सभी तरह के इंतजाम पर नजर रखेगी. कमेटी का कन्वीनर हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले उद्योगपति सुदेश अग्रवाल को बनाया गया है.

8 जुलाई को दिल्ली में मीटिंग
चडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कमेटी की पहली बैठक आगामी 8 जुलाई को दिल्ली में होगी. कमेटी के सदस्य बनने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा रणदीप सिंह सुरजेवाला कुलदीप बिश्नोई और कैप्टन अजय सिंह यादव को निमंत्रण भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ को तोहफा, 23 करोड़ की लागत से बस अड्डा बनकर तैयार

हाईकमान के सामने रखी अपनी बात
लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर इस्तीफा देने के संबंध में तंवर ने कहा कि उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने अपनी पूरी बात रख दी थी और जहां तक चुनाव में हार की बात है तो इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी जिम्मेदार हैं. तंवर ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए अपनी जान तक देने का ऑफर दे दिया जबकि अन्य किसी नेता ने ऐसा किया हो तो बताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details