चंडीगढ़: चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की . इसमें अशोक लवासा ने कहा कि 3 जून को एक बैठक बुलाई है जिससमें लोकसभा चुनाव को लेकर रिव्यू किया जाएगा. इस बैठक में आगामी हरियाणा विधानसभा को लेकर भी रिव्यू किया गया. अशोक लवासा ने कहा कि हमें फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रोसेस में लाने के लिए और ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है.
जानिये हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी - haryana
बैठक को लेकर चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने बताया कि 3 जून को एक बैठक में लोकसभा चुनाव पर रिव्यू किया जाएगा.
अशोक लवासा की हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक हुई
ईवीएम को लेकर लवासा का कहना था कि 20 साल से ज्यादा समय से भारत में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार हर एक पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया, देश में 10 लाख 35 हजार 918 पोलिंग स्टेशन थे. लवासा ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के आधार पर ही हर विधानसभा में 5-5 वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का मिलान किया, जिसमें कहीं भी गड़बड़ी देखने को नहीं मिली. उन्होंने बताया कि 21 हजार से ज्यादा वीवीपैट की स्लिप्स को गिना गया.