चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल आज अमृत योजना और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान प्रदेश के 18 शहरों के विकास कार्यों की समीक्षा ली गई. इस बैठक में पांच चरण रखे गए हैं, जिसका एक चरण पूरा हो चुका है. बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर समेत संबंधित शहरों के मेयर और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
इन जिलों के विकास कार्यों की हुई समीक्षा
- गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल
- सोनीपत, पानीपत, रोहतक
- हिसार,यमुनानगर-जगाधरी,अंबाला
- पंचकूला, कैथल, रेवाड़ी
- जींद, बहादुरगढ़, थानेसर
- सिरसा, पलवल, भिवानी
बैठक के बाद कविता जैन ने दी जानकारी
बैठक के बाद हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि हरियाणा में अर्बन एरिया बढ़ता जा रहा है. केंद्र और हरियाणा सरकार का अहम प्रोजेक्ट गांवों के साथ शहरों का विकास करना है. जैन ने कहा कि अमृत प्रोजेक्ट के तहत आज 18 शहरों के सीवरेज और ड्रेनेज के कामों की समीक्षा की गई है.
समीक्षा बैठक करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्मार्ट सीटी फरीदाबाद और करनाल के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी. जैन ने बताया कि इस बैठक में सभी शहर के कमिश्नर, मेयर और चुने हुए प्रतिनिधि शामिल हुए. साथ ही कविता जैन ने बताया कि शहरी इलाके में हरियाणा की आबादी का 48 प्रतिशत हिस्सा रहता है. इससे जुड़े हुए प्रोजेक्टों में तेजी आएगी. इस काम में सरकार काफी सफल भी रही है.
कविता जैन ने बताया कि अमृत योजना में 18 शहर हैं. जिनमें 2800 करोड़ के प्रोजेक्ट शामिल हैं. दो साल पहले प्रोजेक्ट शुरू हुआ है इसमें 7 टेंडर को छोड़कर सभी काम चल रहा है. बचे हुए सात टेंडरों पर भी जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.
इस दौरान जैन ने कहा कि हमारी सरकार जाने वाली नहीं है. आगे फिर से सरकार बनेगी. जनता ने विश्वास जताया है. जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों और एग्जीक्यूटिव एजेंसियों के बीच तालमेल बनाकर जनता को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है.