चंडीगढ़:हरियाणा में लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अब तक पार्टी के प्रत्याशियों के हाथ में चुनाव के प्रचार-प्रसार की बागडोर थी. लेकिन अब पार्टी के दिग्गजों ने ये कमान अपने हाथ में ले ली है.
हरियाणा में बज गई चुनावी डुगडुगी, दिग्गजों के लिए ऐसे सजा चुनावी रण - चंडीगढ़ में अमित शाह का दौरा
हरियाणा में चुनावी पारा धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों के दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं.
कई दिग्गज नेता होंगे मौजूद
चुनावी डुगडुगी बजने वाली है. ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. जहां वो सेक्टर-27 के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ बीजपी के अध्यक्ष संजय टंडन और उम्मीदवार किरण खेर समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
किरण खेर के लिए अच्छा मौका
एक तरफ अमित शाह अपनी जनसभा के जरिये मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे. तो वहीं किरण खेर के लिए भी यह शक्ति प्रदर्शन करने का एक बढ़िया मौका होगा.