चंडीगढ़: हरियाणा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. 24 अप्रैल सुबह छह बजे से 25 अप्रैल सुबह छह बजे तक के आंकड़े चौकाने वाले मिले हैं. पर्यावरण विभाग के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में ये डेढ़ से दो गुना तक पहुंच चुका है.
फरीदाबाद, पलवल और गुड़गांव में स्थिति काफी खराब बताई जा रही है. वहीं दिल्ली से लगे फरीदाबाद में प्रदूषण स्तर 318 माइक्रोग्राम तक पहुंच चुका है.
पलवल में 346, गुड़गांव में 250, बहालगढ़ में 279 रहा. नूंह में आंकड़ा 214 माइक्रोग्राम को पार कर गया है. पानीपत में प्रदूषण का स्तर 197 रहा.
प्रदूषण विभाग के सीनियर साइंटिस्ट राजेश गाडिया के अनुसार हरियाणा में आसमान में सल्फर डाईआक्साइड, अति सूक्ष्म कण पीएम 2.5, नाइट्रस आक्साइड, कार्बनडाईआक्साइड आदि गैसों का स्तर सालभर बढ़ता-घटता रहता है. इन दिनों में यह काफी बढ़ रहा है.