केंद्र सरकार किसानों को देगी हर साल 6 हजार, जानें क्या बोले कृषि विशेषज्ञ - चंडीगढ़
कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ये मोदी सरकार महत्वपूर्ण योजना है, जिससें किसानों को ज्यादा नहीं मगर कुछ लाभ तो जरूर पहुंचेगा. क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम सभी किसानों में वितरित की जाएगी.
चंडीगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा सत्ता में आते ही किसानों को सौगात देते हुए योजना शुरू की है. अब देश के हर किसान को सरकार की ओर से सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे. जबकि पहले ये योजना सिर्फ छोटे किसानों के लिए ही थी.
इस योजना से किसानों को कुछ लाभ होगा
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ये मोदी सरकार महत्वपूर्ण योजना है जिससें किसानों को ज्यादा नहीं मगर कुछ लाभ तो जरूर पहुंचेगा. क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम सभी किसानों में वितरित की जाएगी.