हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार किसानों को देगी हर साल 6 हजार, जानें क्या बोले कृषि विशेषज्ञ - चंडीगढ़

कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ये मोदी सरकार महत्वपूर्ण योजना है, जिससें किसानों को ज्यादा नहीं मगर कुछ लाभ तो जरूर पहुंचेगा. क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम सभी किसानों में वितरित की जाएगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 1, 2019, 5:26 PM IST

चंडीगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा सत्ता में आते ही किसानों को सौगात देते हुए योजना शुरू की है. अब देश के हर किसान को सरकार की ओर से सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे. जबकि पहले ये योजना सिर्फ छोटे किसानों के लिए ही थी.
इस योजना से किसानों को कुछ लाभ होगा
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ये मोदी सरकार महत्वपूर्ण योजना है जिससें किसानों को ज्यादा नहीं मगर कुछ लाभ तो जरूर पहुंचेगा. क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम सभी किसानों में वितरित की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो
भूमिहीन किसानों को भी सरकार योजना में शामिल करेसाथ ही उन्होंने सलाह दी कि भारत में बहुत से किसान भूमिहीन हैं तो उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए. क्योंकि भूमिहीन किसानों की दशा ज्यादा खराब है और देश में बड़ी संख्या में भूमिहीन किसान हैं. जो दूसरे किसानों की जमीन पर खेती करते हैं, इसलिए उनके लिए भी इस तरह की योजनाएं शुरू की जानी चाहिए.2022 तक कैसे होगी किसानों की आय दोगुनीसाथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने का वादा किया है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि अगले 3 साल में किसानों की आय दुगनी कैसे हो पाएगी.किसानों की आय में ना के बराबर वृद्धिउन्होंने कहा की नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 और 2018 में किसानों की आय में ना के बराबर वृद्धि हुई है. नीति आयोग की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011 से लेकर साल 2016 तक इन 5 सालों में भी किसानों की आय में सिर्फ आधा प्रतिशत की वृद्धि हुई है तो ऐसे में 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details