हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की फटकार के बाद ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, 10 दिन में काटे गए साढ़े 9 हजार चालान

हाईकोर्ट से ट्रैफिक पुलिस को फटकार पड़ते ही पुलिस और अधिक मुस्तैद हो गई है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाईकोर्ट में सौंपे गए आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. एसएसपी ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 1 मार्च से 10 मार्च के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने 9458 चालान किए हैं. हाईकोर्ट ने चालान की कार्रवाई यूं ही जारी रखने के आदेश दिए हैं.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट

By

Published : Mar 11, 2019, 11:12 PM IST

चंडीगढ़: हाईकोर्ट से ट्रैफिक पुलिस को फटकार पड़ते ही पुलिस और अधिक मुस्तैद हो गई है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाईकोर्ट में सौंपे गए आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. एसएसपी ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 1 मार्च से 10 मार्च के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने 9458 चालान किए हैं. हाईकोर्ट ने चालान की कार्रवाई यूं ही जारी रखने के आदेश दिए हैं.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट


सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने 1 जनवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच कुल 55302 चालान किए हैं. इन चालान में से 10614 चालान केवल रॉंग पार्किंग के थे जबकि 34074 चालान अन्य प्रकार के उल्लंघन के लिए किए गए. इस दौरान 978 वाहन टो भी किए गए.

इन आंकड़ों के बाद यूटी पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप 1 मार्च से 10 मार्च के बीच किए गए चालान का ब्यौरा पेश किया. इसमें बताया गया कि कुल किए गए 9458 चालान में से 2327 चालान रॉंग पार्किंग के किए गए हैं. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि इन दस दिन में हेलमेट के 2122, जेब्रा क्रॉसिंग के 1575, ड्रंकन-ड्राइव के 108 चालान किए गए. इसके साथ ही 351 वाहन नियम का उल्लंघन होने के चलते दिन दिन में जब्त भी किए गए हैं.


दो माह में दस हजार हेलमेट के चालानकाटे
शहर में लोग हेलमेट के प्रति कितने लापरवाह हैं ये ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बताते हैं. एक जनवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट के 9925 चालान किए हैं. आंकड़े बताते हैं कि शहर में हर रोज हेलमेट के करीब 168 चालान हो रहे हैं. मार्च के पहले दस दिन के आंकड़े देखें तो दस दिन में 2122 चालान किए गए हैं. यानी कि हर रोज करीब 200 चालान. ये आंकड़ा केवल चालान का है. ऐसे में बिना हेलमेट चलने वाले लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details