हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिये अभय चौटाला ने किसे बताया कांग्रेस का एजेंट - सुरेंद्र छिकारा

अभय चौटाला ने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारी पार्टी को कमजोर करने के लिए कुछ एजेंट भेजे थे.

इनेलो में थे कांग्रेस के एजेंट- अभय चौटाला

By

Published : Apr 20, 2019, 5:24 PM IST

सोनीपत: सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में इनेलो प्रत्याशी सुरेन्द्र छिकारा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले इनेलो ने एक जनसभा का आयोजन किया और फिर शहर भर में रोड शो किया. इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जेजेपी और कांग्रेस हमें कहते हैं. हमने तो उम्मीदवार उतार दिये लेकिन वो बतायें कि उनके पास उम्मीदवार कहां हैं. जमीन पर इनके प्रत्याशी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.

क्लिक जानिये अभय चौटाला ने क्या कहा

कांग्रेस ने भेजे थे एजेंट

अभय चौटाला ने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारी पार्टी को कमजोर करने के लिए कुछ एजेंट भेजे थे. जो अब खुलकर सामने आ गये हैं. अभय चौटाला ने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि कांग्रेस के साथ इनका गठबंधन हो ताकि जनता के सामने सारी सच्चाई आ जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details