चंडीगढ़: चौटाला परिवार और बादल परिवार के पारिवारिक रिश्ते बड़े गहरे हैं. जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो सबसे पहले निमंत्रण दोनों परिवारों में साझा होता है. वैसे ही अब अभय चौटाला अपने बेटे की सगाई का सबसे पहला निमंत्रण भी बादल परिवार को देने गए.
अभय सिंह चौटाला ने पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव बादल पहुंचकर प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की और निमंत्रण भी दिया. बता दें कि 18 जुलाई को अर्जुन सिंह और यमुनानगर के पूर्व विधायक व खनन कारोबारी दिलबाग सिंह की इकलौती बेटी जैसमीन कौर के बीच सगाई होगी.