हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: 'गब्बर' का नया अंदाज, जेजेपी के चुनाव चिन्ह पर गाना गाकर किया तंज - अजय चौटाला

जेजेपी को आज नया चुनाव चिन्ह मिला है जब इस चुनाव चिन्ह को लेकर कैबिनेट मंत्री और 'गब्बर' के नाम से पहचान रखने वाले अनिल विज से सावाल पूछा गया तो उन्होंने गाना गाकर जेजेपी पर तंज किया.

विज का वार

By

Published : Jun 9, 2019, 7:38 PM IST

अंबालाः जेजेपी को चुनाव आयोग से नया चुनाव चिन्ह मिल गया है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी को चप्पल की जगह अब चाबी चुनाव चिन्ह मिला है. जिसे पाकर जेजेपी खुश है लेकिन अनिल विज ने दोनों भाइयों पर गाना गाकर बड़ा तंज कसा है.

क्लिक कर सुनिए अनिल विज का गाना

'दो बेचारे, बिना सहारे, फिरते मारे-मारे'

अनिल विज ने जेजेपी के नए चुनाव चिन्ह को लेकर बड़ा तंज कसा है. अनिल विज से जब सवाल पूछा गया तो वो गाना गाने लगे. दो बेचारे, बिना सहारे, देखो पूछ-पूछकर हारे. बिन ताले की चाबी लेकर फिरते मारे-मारे, एक दुष्यंत, एक दिग्विजय. अनिल विज ने अंत में कहा कि दूसरे वाले का नाम उन्हें याद नहीं रहता. क्योंकि वो दिग्विजय का नाम नहीं ले पाए थे. अब वो नाम उन्हें याद नहीं रहा या फिर जानबूझकर वो भूल गये अलग सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details