अंबालाः लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेसी हार के लिए अलग-अलग कारण बता रहे हैं. लकिन जो कारण बहुत साफ था वो कोई कांग्रेसी नहीं बता रहा था लेकिन अब अवतार भड़ाना ने उस पर प्रतिक्रिया दी है.
अंबालाः अवतार भड़ाना ने माना, कांग्रेस में थी फूट इसीलिए हारे - कांग्रेस
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए अवतार भड़ाना ने कांग्रेस की हार के कारण गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेता अपपनी-अपनी सीट बचाने में लगे रहे.
'सब अपनी-अपनी सीट बचाने में लगे रहे'
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए अवतार भड़ाना ने कांग्रेस की हार के कारण गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेता अपपनी-अपनी सीट बचाने में लगे रहे. अगर वो सब एक-दूसरे का साथ देते तो नतीजे कुछ और होते.
अवतार भड़ाना 'घर के रहे ना घाट के'
अवतार भड़ाना बीजेपी के टिकट पर यूपी से विधानसभा चुनाव जीते थे और लगातार फरीदाबाद से लोकसभा का टिकट मांग रहे थे लेकिन बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर ही भरोसा जताया तो वो बीजेपी छोड़कर एक बार फिर कांग्रेस में आ गये थे. उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी बुरी तरह हार गए.