भिवानी: राजा मिहिर भोज प्रतिहार वंश के राजा थे, जिन्होंने 836 ईस्वी से 885 ईस्वी तक 49 साल राज किया. उनका राज्य पश्चिम बंगाल कश्मीर और कर्नाटक तक फैला हुआ था. परंतु अब राजा मिहिर भोज हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर के गले की फांस बनते नजर आ रहे हैं. कारण है शिक्षा मंत्री ने राजा मिहिर भोज के नाम से जिस चौक का उद्घाटन किया है उसके आगे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखवा दिया है.
भिवानी जिले के राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने शनिवार को भिवानी शहर के विभिन्न चौराहों से प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री को अशिक्षित ठहराया और आरोप लगाया कि राजा मिहिर भोज के इतिहास के बारे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री को कोई ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर सम्राट लिखना जातिवाद सूचक है. इस प्रकार का कार्य किसी भी प्रदेश के शिक्षा मंत्री को शोभा नहीं देता.
ये भी पढ़ें - फरीदाबाद एक्सप्रेस-वे विवाद: विधायक नीरज शर्मा के बयान से नाराज ग्रामीण