भिवानी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में इस दौरान लोग अलग-अलग तरीके से जरुरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं. भिवानी में कई युवाओं ने रक्तदान किया.
भिवानी के चौधरी बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल के रक्तकोष में अब तक करीब 296 यूनिट रक्त डोनेट की जा चुकी हैं. सोमवार को 24 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान विधायक घनश्याम दास सर्राफ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कादयान, डॉ. राजेश कुमार और डॉ. मोनिका सांगवान ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र बांटे.
इस मौके पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में छायाकार राजेश डूडेजा विशेष भूमिका निभा रहे हैं. विधायक ने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि कोरोना महायुद्ध में रक्तदान करना भी एक बहुत बड़ी आहुति है. हमें ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं आने देनी है. उन्होंने शहरवासियों से निवेदन किया कि वे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करें. उन्होंने कहा कि छोटी काशी आज हरियाणा प्रदेश में रक्तदान करने में सबसे पहले नंबर पर है, ये सब युवाओं की जागरूकता का परिणाम है.
भिवानी से अब तक तीन केस आए सामने
बता दें कि प्रदेश में कुल संक्रमित का आंकड़ा 296 पहुंच गया. वहीं भिवानी और यमुनानगर से अब तक 3-3 मामले सामने आए हैं. जबकि सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं. गुरुग्राम में 51, फरीदाबाद में 45, पलवल में 34, पंचकूला में 18, सोनीपत में 20, अम्बाला में 13, पानीपत में 12, करनाल में 6, रोहतक, सिरसा और हिसार में 4, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी और फतेहाबाद में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा हरियाणा ने अपनी सूची में 14 इटली के नागरिकों को जोड़ा है. इटली के नागरिकों समेत कुल संक्रमित का आंकड़ा 296 पहुंच गया है.