भिवानी: हांसी मार्ग पर स्थित प्रेमनगर गांव के पास रविवार सुबह सड़क हादसे में 23 साल के युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कुलदीप बाइक से तड़के सुबह बीटीएम मिल में डयूटी करने जा रहा था. तभी प्रेम नगर के पास खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुलदीप जाटू लुहारी गांव के रूप में हुई है.
धुंध के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार कुलदीप सुबह 4 बजे बीटीएम मिल में ड्यूटी के लिए जा रहा था. सुबह धुंध ज्यादा होने के कारण ट्रक नहीं दिखा और बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें में उसकी मौके पर ही मौत हो गई