हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरपंच पद से हारे प्रत्याशी ने आने-जाने का रास्ता किया बंद, आहत होकर युवक ने की आत्महत्या - सरपंच पद से हारे प्रत्याशी

भिवानी में सरपंच पद के चुनाव में हारे प्रत्याशी ने कई घरों के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया. इससे आहत होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या (Youth commits suicide in Bhiwani) कर ली. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Youth commits suicide in Bhiwani
Youth commits suicide in Bhiwani

By

Published : Nov 7, 2022, 8:05 PM IST

भिवानी: मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी में वोट न देने पर रास्ता बंद करने का मामला सामने आया है. मामला केहरपुरा गांव का है, जहां वोट न देने पर सरपंच पद से हारे प्रत्याशी ने कई घरों का रास्ता बंद कर दिया. इससे आहत होकर एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ (Youth commits suicide in Bhiwani) का सेवन कर लिया. पीड़ित व्यक्ति को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना पांच नवंबर की बताई जा रही है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि दो नवंबर को केहरपुरा गांव में सरपंच पद के चुनाव (Sarpanch post election in Bhiwani) हुआ था. जिसको लेकर कई लोगों ने उन पर दबाव बनाया था कि अगर उन्हें वोट नहीं दिया तो पीड़ित परिजनों के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया जाएगा. परिजनों ने आरोप लगाया कि सरपंच के लिए खड़े प्रत्याशी को मोहल्ले वालों ने वोट नहीं दिया तो उसने गली के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया. इस बात से परेशान होकर पीड़ित युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी मौत हो (Youth commits suicide in Bhiwani) गई.

यह भी पढ़ें-Murder in Panipat: मर्डर केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. मामले में पुलिस अपनी तफ्तीश कर रही है और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की तीन लड़कियां हैं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उसके परिवार की आर्थिक मदद की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details