भिवानी: मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी में वोट न देने पर रास्ता बंद करने का मामला सामने आया है. मामला केहरपुरा गांव का है, जहां वोट न देने पर सरपंच पद से हारे प्रत्याशी ने कई घरों का रास्ता बंद कर दिया. इससे आहत होकर एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ (Youth commits suicide in Bhiwani) का सेवन कर लिया. पीड़ित व्यक्ति को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना पांच नवंबर की बताई जा रही है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि दो नवंबर को केहरपुरा गांव में सरपंच पद के चुनाव (Sarpanch post election in Bhiwani) हुआ था. जिसको लेकर कई लोगों ने उन पर दबाव बनाया था कि अगर उन्हें वोट नहीं दिया तो पीड़ित परिजनों के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया जाएगा. परिजनों ने आरोप लगाया कि सरपंच के लिए खड़े प्रत्याशी को मोहल्ले वालों ने वोट नहीं दिया तो उसने गली के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया. इस बात से परेशान होकर पीड़ित युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी मौत हो (Youth commits suicide in Bhiwani) गई.