भिवानी:तोशाम-हांसी रोड पर स्थित रतेरा मोड़ पर गाड़ी ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ढाणी ब्राह्मण निवासी विनोद ने बताया कि वो और उसकी बुआ के लड़के संदीप व राकेश के साथ किसी काम से तोशाम गया था. वो अपना काम खत्म कर अपनी बुआ के गांव जमावड़ी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर लौट रहा था. एक बाइक पर वो और उसकी बुआ का लड़का संदीप सवार थे. दूसरी बाइक को राकेश चला रहा था. जब वो रतेरा मोड़ के पास पहुंचे तो एक गाड़ी ने राकेश की बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.