भिवानी: शहर में तोशाम बाईपास के नजदीक स्थानीय डाबर कॉलोनी के पास स्थित पूर्ण गार्डन में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और कुश्ती का लुत्फ उठाया. दंगल में सभी पहलवान पूरी तैयारी के साथ अपने प्रतिद्वंदी पहलवान को हराने के लिए मैदान में उतरे.
कार्यक्रम का आयोजन विजय कुमार धनानिया द्वारा करवाया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राहुल राणा ने शिरकत की. इस अवसर पर 31 हजार रुपए की इनामी कुश्ती पांडू जोरा अखाड़ा गोदड़ी एवं जग्गा सत्य अखाड़ा बरदाना के बीच हुई. इनके बीच हुई रोमांचक कुश्ती में दोनों पहलवान बराबरी पर रहे. 21 हजार रुपए की इनामी कुश्ती मंजीत रोहतक व परमिंद्र गुज्जत के बीच हुई तथा 11 हजार रुपये की इनामी कुश्ती सौरव गांगोली व ढिल्लू बामला के बीच हुई.
इस मौके पर मुख्य अतिथि राहुल राणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती इस देश का सबसे पुराना एवं ऐतिहासिक खेल है. कुश्ती का खेल संयम व स्ट्रेंथ का खेल माना जाता है हालांकि आज के दौर में कुश्ती का खेल अपना महत्व खोता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसको जीवित रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना बहुत जरूरी है ताकि युवा भारत देश के इस प्राचीन खेल की महत्ता समझ सके.