हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दंगल: भारत के रविंद्र ने जॉर्जिया के पहलवान को पछाड़कर जीता ट्रैक्टर

भिवानी में आयोजित दंगल में रुस, जॉर्जिया और भारत के करीब 515 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. दंगल का आयोजन सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की याद में किया गया.

भिवानी में दंगल का आयोजन

By

Published : May 6, 2019, 2:16 PM IST

भिवानी: सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा दंगल का आयोजन करवाया गया. इस दंगल में स्वदेशी खिलाड़ियों सहित जॉर्जिया और रुस के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.

दंगल में छोटी और बड़ी अनेक कुश्ती करवाई गई. प्रथम पुरस्कार ट्रैक्टर, दूसरा और तीसरा इनाम मोटरसाइकिल का रहा. फाइनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाड़ी के बीच रहा.

भिवानी में दंगल का आयोजन

दंगल सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज जी की याद में आयोजित किया गया. दूसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जॉर्जिया के पहलवान ठेडू को बाई फॉल से हराकर भारत केसरी पहलवान रविंद्र उर्फ रवि ने प्रथम इनाम ट्रैक्टर पर अपना कब्जा किया कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details