भिवानी: दिल्ली में 2 दिन पहले पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच हुई झड़प के विरोध में शुक्रवार को किसानों ने भिवानी में प्रदर्शन किया. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने रोष मार्च निकाला और राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. किसान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफतार करने की मांग कर रहे थे. वहीं एनएसयूआई ने भी इस मुद्दे पर पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया.
किसान नेता कमल व अन्य ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर दर्जनों खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने आखिरकार इस को लेकर केस भी दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं कर रही है और ना ही आरोपी सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार कर रही है. संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
इन घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि सरकार अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे जनता के सहयोग से बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
पढ़ें :Wrestlers Protest: सोनीपत से दिल्ली रवाना हुआ वकीलों का दल, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
भिवानी में एनएसयूआई का प्रदर्शन:उधर, एनएसयूआई ने शुक्रवार को स्थानीय चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के समक्ष आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंककर रोष जताया तथा केंद्र सरकार से देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग की. इस मौके पर एनएसयूआई के सीबीएलयू अध्यक्ष प्रवीण बूरा ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण पर दर्जनों खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं.
पढ़ें :wrestlers Protest: जांच में दूध का दूध पानी का पानी होगा, दीपेंद्र हुड्डा कोई खिलाड़ी नहीं हैं- BJP विधायक
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है, लेकिन फिर भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की शान को बढ़ाने के लिए जिन खिलाड़ियों ने दिन-रात मेहनत की, वे आज सड़कों पर उतरकर न्याय मांग रहे हैं. यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने इसे एक संवेदनशील मुद्दा बताते हुए इसकी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.