हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा और जाटू खाप-84 का प्रदर्शन, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग

पहलवानों के समर्थन में शनिवार को भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा और जाटू खाप 84 ने मिलकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की.

SKM Protest in Bhiwani
भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा व जाटू खाप 84 का प्रदर्शन

By

Published : May 13, 2023, 6:12 PM IST

भिवानी: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विरोध बढ़ता जा रहा है. भिवानी में जाटू खाप-84 व संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से शनिवार को यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विरोध में पुतला फूंका और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. दोनों संगठन दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए इस पूरे मामले की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

अंतराष्ट्रीय महिला पहलवानों के साथ कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को भिवानी में प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने आरोप लगाया कि महिला खिलाड़ियों की शिकायत पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज होने के बावजूद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोपी को सजा देने की बजाय जांच पर जांच बैठाई जा रही है.

पढ़ें :wrestlers Protest: जांच में दूध का दूध पानी का पानी होगा, दीपेंद्र हुड्डा कोई खिलाड़ी नहीं हैं- BJP विधायक

जबकि नाबालिग खिलाड़ी के मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज हो चुके हैं. इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना एक गंभीर घटना है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के अनुचित दबाव में दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. पुलिस आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने से बच रही है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

पढ़ें :बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी तब तक नहीं होगी जब तक दिल्ली में चारों तरफ चक्का जाम नहीं होगा- अभय चौटाला

मंत्री संदीप सिंह पर भी एक जूनियर महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक महिला खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलेगा, किसानों का धरना व विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेंगे. आपको बता दें कि महिला पहलवानों के दिल्ली में जंतर मंतर पर दिए जा रहे धरने के समर्थन में जाटू खाप-84 द्वारा भी धनाना गांव में मैन रोड पर 3 मई से लगातार अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इस धरने में शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भी शामिल हुए. इस दौरान सभी ने मिलकर विरोध स्वरूप सासंद व राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की और पुतला फूंककर विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details