भिवानी: युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भिवानी निवासी पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवाओं को जागरूक करते हुए शनिवार को अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में पंपलेट बांटे तथा युवाओं को नशा ना करने की शपथ दिलाई.
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ रूझान करने का संदेश दिया. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की युवाओं पर निर्भर करती है. अगर युवा ही नशे की गर्त में फंसते चले जाए तो वह पूरा देश बर्बादी की कगार पर खड़ा हो जाता है.