भिवानी: बामला गांव में बुधवार को पहलवान बिजेंद्र सिंह ने नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह ने पंपलेट वितरित कर लोगों को नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया.
बुधवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को विशेष तौर नशे के दुष्प्रभाव बताएं, ताकि वो अपने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकें. कार्यक्रम में समाजसेवी बंसत और विजय का विशेष सहयोग रहा.
इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशा ना केवल वर्तमान, बल्कि भविष्य को भी बर्बाद कर देता है. इसीलिए हमे नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ जीवन जीना चाहिए, ताकि व्यक्ति अपने साथ अपने परिवार का भविष्य भी उज्ज्वल बना सकें. पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव अगर किसी पर पड़ता है तो वे महिलाएं है, क्योंकि जब एक व्यक्ति नशा करता है तो उस परिवार की महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.