भिवानी: चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में बुधवार को विश्व श्रवण दिवस मनाया गया. जिसमें अस्पताल में आए मरीज और अन्य लोगों को इस बारे जागरूक किया गया. भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि विश्व स्तर पर विश्व श्रवण दिवस प्रति वर्ष तीन मार्च को बहरेपन को रोकने और दुनियाभर में कान से सुनने की क्षमता की देखभाल को बढ़ावा देने के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में वुमन वीक का आगाज, छात्राओं ने दिखाया संसद का आदर्श रूप
उन्होने बताया कि जो भी व्यक्ति या बच्चे मोबाइल फोन और इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है या गाना सुनते है. जिसकी वजह से उन्हे तेज आवाज लगातार सुनने से उनकी श्रवण क्षमता प्रभावित होती है.