भिवानी:स्थानीय डीआरडीए सभागार में सोमवार को जनगणना-2021 हेतू संबंधित फील्ड ट्रेनरों व तकनीकी सहायकों की पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त एवं जनगणना नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने की. अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जनगणना बारे जरूरी निर्देश दिए.
1 से 15 मई तक होगी मकानों की गणना
कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा में जनगणना के प्रथम चरण एक मई से 15 जून 2020 तक मकान सूचीकरण व मकानों की गणना का कार्य किया जाएगा. द्वितीय चरण नौ से 28 फरवरी 2021 तक तथा एक से पांच मार्च 2021 तक रीविजनल राउंड में गणना की जाएगी.
पहली बार हो रही है डिजिटल जनगणना
उन्होंने बताया कि जनगणना कार्य के सुगमता पूर्वक संचालन हेतू सभी प्रशासनिक ईकाईयों को स्थिर कर दिया गया है तथा जनगणना के समापन तक इसमें कोई बदलाव नही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनगणना पहली बार डिजिटल रूप में की जा रही हैं. जहां प्रगणकों द्वारा सभी आंकड़ों का संकलन विशेष तौर पर डिजाईन किए गए मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जनगणना की सभी गतिविधियों एवं प्रगति का समयानुसार जनगणना अनुवीक्षण एवं प्रबंधन प्रणाली पोर्टल जो कि विशेष तौर पर इसी कार्य के लिए डिजाईन किया गया के माध्यम से किया जाएगा. मोबाईल ऐप के प्रयोग से एकत्रित किये जाने वाले आंकड़े तीव्र गति से संकलित होंगे और जनगणना आंकड़ों को समयबद्ध रूप से जारी किया जा सकेगा.
डेटा फीड करने के बारे में जानकारी दी
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक को संबेाधित करते हुए तकनीकी सहायकों को निर्देश दिए कि वे डाटा फीड करते समय सावधानी बरते और सही आंकडा फीड करें. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर प्रो. हरिकेश पंघाल और प्राचार्य शिव कुमार ने पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन जनगणना से संबंधित जरूरी जानकारी दी. यह कार्यशाला 20 मार्च तक चलेगी.
ये भी पढ़ें-जरूरत पड़ी तो किलोमीटर स्कीम के तहत बढ़ेंगी बसें: परिवहन मंत्री