भिवानी: सोनाली फोगाट द्वारा एक सरकारी कर्मचारी मारे गए थप्पड़ कांड का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में मार्केट सचिव और कर्मचारी संगठन सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से सोनाली की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. भिवानी के मार्केट कमेटी कार्यालय पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड कर्मचारी संघर्ष समिति का छठे दिन भी आंदोलन जारी रहा.
सोनाली के खिलाफ प्रदर्शन जारी
कर्मचारी नेता योगेश शर्मा पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि राज्य में जंगलराज चल रहा है. सरकारी ड्यूटी पर तैनात सचिव की इस प्रकार से मारपीट करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में मारपीट करने और सरकारी कार्यो में बाधा डालने वाले असमाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं.
अत्याचार का लगाया आरोप
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने और सचिव के उपर दर्ज किया गया मुकदमा रद्द करने की मांग की है. मार्केट कमेटी के सचिव के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ चल रहे अनिश्चित आंदोलन का नगरपालिका कर्मचारी संघ, वन विभाग, जनस्वास्थ्य, पशुपालन तथा रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने समर्थन किया तथा सरकार से न्याय की मांग की.