भिवानी: भाजपा नेत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा.
सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने शहर में प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हिसार के सचिव को भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने पीटा है. उन्हीं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया है और सरकार को ज्ञापन सौंपा है. मार्केट कमेटी की सचिव ज्योति धनखड़ ने बताया कि उनके साथी कर्मचारी के साथ भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने गुंडागर्दी की है, जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को अपने गुंडों से भी पिटवाया है. सरकार जल्द जल्द इस मामले में सोनाली फोगाट पर कर्रवाई करे. उन्होंने मांग रखी है कि इस मामले में सरकार एसआईटी बनाए.