भिवानी: कश्मीरी बहू वाले बयान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल चौतरफा घिरते दिखाई दे रहे हैं. भिवानी में महिला समिति ने मुख्यमंत्री के इस बयान का विरोध किया और सीएम का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी करके गलत किया है. मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है.
कश्मीरी बहू के बयान पर महिला समिति ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, 'मांफी मांगे सीएम' - Bhiwani news
मुख्यमंत्री के कश्मीरी बहू वाले बयान पर महिला समिति ने उनका विरोध किया और पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.
महिला समिति ने मुख्यमंत्री का पूतला फूंक जताया रोष
महिला समिति के सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के नारे लगाती हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं पर इस प्रकार टिप्पणी करके उनकी भावनाओं के साथ खेल रही है. ये सरकार की मानसिकता का परिचायक है. अगर मुख्यमंत्री ने महिलाओं से माफी नहीं मानी तो सभी संगठन इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे.