हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया दमखम - Haryana Latest News

भिवानी के भीम खेल परिसर में महिला एंव बल विकास (Women Sports Competition in Bhiwani) विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जीवन में आगे बढने की भावना विकसित होती है.

Sports competition in bhiwani
Sports competition in bhiwani

By

Published : Mar 24, 2022, 8:33 PM IST

भिवानी:जिले के भीम खेल परिसर में महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन (Women Sports Competition in Bhiwani) किया गया. प्रतियोगिता में एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जीवन में आगे बढने की भावना विकसित होती है. महिलाओं को अधिक से अधिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए.

सीएमजीजीए गौरव सिरोही ने कहा कि आज का समय पूरी तरह से बदल चुका है. आज महिलाएं हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार जरूरी कदम उठा रही है. जिससे खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कई अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं. इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने विजेता महिलाओं को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- भिवानी में पीटीआई शिक्षकों ने काला दिवस के रूप में मनाया खेल दिवस

कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना मालवाल ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, वहीं खेलों से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. महिला खेलकूद प्रतियोगिता के साईकिल रेस में सरिता चांग ने पहला, पूजा नांगल ने दूसरा और आशा घुसकानी ने तीसरा स्थान पर रही. 300 मी. रेस में प्रीति मानहेरू ने पहला, मोनिका धनाना ने दूसरा और नन्ही मानेहरू ने तीसरा स्थान हासिल किया.

इसी प्रकार से 400 मी. रेस में स्वीटी मानहेरू ने पहला, प्रीति तालू ने दूसरा और शीतल निनाण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 100 मी. की प्रतियोगिता में सुदेश तालू ने पहला, पिंकी गुजरानी ने दूसरा और नीलम मानहेरू तीसरे स्थान पर रही. 300 मी. रेस में रोशनी सिटी स्टेशन कॉलोनी ने पहला, रितिका विद्या नगर ने दूसरा और आरती लेबर कॉलोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं 400 मी. रेस में रेणू लोहड़पीर ने पहला, रूचि बीटीएम चौक ने दूसरा और कविता जीतूवाला जोहड़ ने तीसरा स्थान हासिल किया. इस अवसर पर सीडीपीओ विभूति विभाग से महिला सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर व विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचे पीटीआई टीचर्स, पुलिस ने लिया हिरासत में

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details