भिवानी:महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. यह चैंपियनशिप 15 से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसमें भाग लेने वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम में इस बार हरियाणा के बॉक्सरों ने बाजी मारी है. भारत के कुल 12 में मुक्केबाजों में 8 हरियाणा की खिलाड़ी हैं.
सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि इनमें से 5 बेटियां भिवानी जिले की शामिल हैं जो की पहली बार हुआ है. इस प्रतियोगिता में 74 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं. चैंपियनशिप में इन देशों के 350 से अधिक मुक्केबाज अपना दम दिखाएंगे. पिछली प्रतियोगिता में 73 देशों ने भाग लिया था और कुल 310 मुक्केबाज शामिल हुए थे. भारत महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की तीसरी बार मेजबानी करेगा. इस बार चयनित खिलाड़ियों में नीतू घनघस, साक्षी ढांडा, जैस्मिन लंबोरिया, नूपुर श्योराण व मनीषा मीन शामिल हैं.
पढ़ें:शहर की IFS प्रियंका मेहतानी बनी चंडीगढ़ की रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर