हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला विश्व मुक्केबाजी में 'मिनी क्यूबा' की बेटियां का डंका, भारतीय टीम की 12 में से 5 खिलाड़ी भिवानी की - बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया

भारत में तीसरी बार होने जा रही महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (Women World Boxing Championship 2023) में 74 से अधिक देशों के 350 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे. इसमें भाग लेने वाली भारतीय टीम की 12 में से 8 खिलाड़ी हरियाणा की हैं.

Women World Boxing Championship 2023 Women Boxers of Haryana Women Boxing Players of Bhiwani
Women World Boxing Championship 2023: महिला विश्व मुक्केबाजी में हरियाणा की बेटियां दिखाएंगी अपना दम

By

Published : Feb 28, 2023, 1:33 PM IST

महिला विश्व मुक्केबाजी में हरियाणा की बेटियां दिखाएंगी अपना दम.

भिवानी:महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. यह चैंपियनशिप 15 से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसमें भाग लेने वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम में इस बार हरियाणा के बॉक्सरों ने बाजी मारी है. भारत के कुल 12 में मुक्केबाजों में 8 हरियाणा की खिलाड़ी हैं.

सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि इनमें से 5 बेटियां भिवानी जिले की शामिल हैं जो की पहली बार हुआ है. इस प्रतियोगिता में 74 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं. चैंपियनशिप में इन देशों के 350 से अधिक मुक्केबाज अपना दम दिखाएंगे. पिछली प्रतियोगिता में 73 देशों ने भाग लिया था और कुल 310 मुक्केबाज शामिल हुए थे. भारत महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की तीसरी बार मेजबानी करेगा. इस बार चयनित खिलाड़ियों में नीतू घनघस, साक्षी ढांडा, जैस्मिन लंबोरिया, नूपुर श्योराण व मनीषा मीन शामिल हैं.

पढ़ें:शहर की IFS प्रियंका मेहतानी बनी चंडीगढ़ की रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर

प्रतियोगिता में भिवानी के एक तिहाई मुक्केबाज हैं जो कि भिवानी के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा संख्या है. भिवानी की कैप्टन हवा सिंह अकेडमी के कोच संजय श्योराण मुक्केबाज नूपुर के कोच भी है और पिता भी. उन्होंने बताया कि उनकी अकादमी से नूपुर का चयन हुआ है. यह काफी खुशी की बात है.

पढ़ें:जल्द ही सफेद रोशनी से जगमगा उठेगा चंडीगढ़ सेक्टर 17 प्लाजा

संजय श्योराण ने बताया कि उनकी ये तीसरी पीढ़ी है, जो लगातार अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है. नूपुर के दादा हवा सिंह स्वयं भी अवार्डी है. अब उनकी बेटी नूपुर भी इस मुकाम पर पहुंची है. संजय श्योराण ने बताया कि वे कोच के साथ साथ पिता भी है. ऐसे में एक पिता के लिए अपनी ही बेटी को ट्रेनिंग देना काफी कठिन होता है. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छे हैं और मुकाबला देखने लायक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details