हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप: जूनियर वर्ग में महिला खिलाड़ियों ने जीता ऑल ऑवर का खिताब - bhiwani junior woman judo team

हरियाणा राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में महिला खिलाड़ियों ने ऑल ऑवर चैंपियनशिप का खिताब जीता. राज्य स्तरीय जूनियर और सीनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन 6 और 7 मार्च को भिवानी के भीम स्टेडियम में किया गया.

state level judo championship
state level judo championship

By

Published : Mar 8, 2021, 7:13 PM IST

भिवानी:हरियाणा राज्य स्तरीय जूनियर और सीनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन 6 और 7 मार्च को किया गया. इस प्रतियोगिता में भीम स्टेडियम के जूडो खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में अनेकों पदक हासिल किए. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में महिला खिलाड़ियों ने ऑल ऑवर चैंपियनशिप का खिताब जीता.

जिला खेल अधिकारी कृष्ण ढांडा और जूडो कोच विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनाकर आर्शीवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जूडो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि जूनियर महिला के 44 किलोग्राम भार वर्ग में रेखा तृतीय, 48 किलोग्राम में अन्नु प्रथम, 52 किलोग्राम में आशु प्रथम, 78 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सोनिका द्वितीय स्थान पर रही.

ये भी पढ़ें-महिला दिवस: सिंघु बॉर्डर पर महिलाओं ने संभाला आंदोलन का जिम्मा

वहीं सीनियर महिला भार वर्ग में 48 किलोग्राम में अन्नु द्वितीय, 70 किलोग्राम में नूतन तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता में महिलाओं में 44 किलोग्राम में प्रिया, वंदना, 57 किलोग्राम में मंजू और पुरुषों में 55 किलोग्राम में सुनील, अमर, हेमंत, 60 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल, 66 किलोग्राम भार वर्ग में अमित, 73 किलोग्राम भार वर्ग मे प्रिंस, 90 किलोग्राम में दीपेश व 100 किलोग्राम देव सिद्धार्थ ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: 102वें दिन महिलाओं ने संभाला टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन का जिम्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details