भिवानी:हरियाणा राज्य स्तरीय जूनियर और सीनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन 6 और 7 मार्च को किया गया. इस प्रतियोगिता में भीम स्टेडियम के जूडो खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में अनेकों पदक हासिल किए. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में महिला खिलाड़ियों ने ऑल ऑवर चैंपियनशिप का खिताब जीता.
जिला खेल अधिकारी कृष्ण ढांडा और जूडो कोच विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनाकर आर्शीवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जूडो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि जूनियर महिला के 44 किलोग्राम भार वर्ग में रेखा तृतीय, 48 किलोग्राम में अन्नु प्रथम, 52 किलोग्राम में आशु प्रथम, 78 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सोनिका द्वितीय स्थान पर रही.