हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: किरण वेलफेयर सोसाइटी की महिलाएं जरूरतमंदों को करवा रही है भोजन - भिवानी लॉकडाउन अपडेट

भिवानी के लोहारू में किरण वेलफेयर सोसायटी की महिलाएं सांझा रसौई चला रही है और रोज सैंकड़ों जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Women of Kiran Welfare Society are providing food to needy in bhiwani
Women of Kiran Welfare Society are providing food to needy in bhiwani

By

Published : May 5, 2020, 11:56 PM IST

भिवानी: कोरोना की लड़ाई में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. भिवानी के लोहारू में किरण वेलफेयर सोसायटी की महिलाएं सांझा रसौई चला रही है और रोज सैंकड़ों जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

बता दें कि लोहारू के ढिगावा में किरण वेलफेयर सोसायटी की महिलाएं एक सकारात्मक पहल करते हुए सांझा रसोई का संचालन कर रही हैं. लॉकडाउन में कोई भूखा न सोने पाए इसके लिए ये महिलाएं प्रतिदिन 500 से भी अधिक लोगों को खाना खिला रही है.

इसके अलावा ये महिलाएं अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रही है. इसके अतिरिक्त सोसायटी की महिलाओं ने करीब 1500 मास्क बनाकर भी वितरित किए हैं.

ये भी जानें-गुरुग्राम में आवागमन के लिए नहीं पास की जरूरत, लेकिन रहेगी ये शर्त

वेलफेयर सोसायटी की सदस्य अंशु जांगीड़ ने बताया कि समिति की सदस्यों द्वारा संचालित सांझा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 500 से भी अधिक लोगों को भोजन करवाया जा रहा है.

इसके अतिरिक्त शारीरिक दूरी और हैंडवॉश के प्रति भी लोगों को जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समिति की सदस्य प्रतिदिन मास्क का भी निर्माण करती हैं और अब तक उन लोगों ने 1500 लोगों को मास्क प्रदान किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details