हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहू ने मायके वालों के साथ मिलकर की सास की हत्या, पति पर भी किया हमला - भिवानी जमीन विवाद हत्या

भिवानी के ओल्ड भारत नगर में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की तेजधार हथियार से हत्या (bhiwani women murder) करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोप उन्हीं की बहू पर लगा है.

bhiwani women murder
bhiwani women murder

By

Published : Nov 8, 2021, 4:19 PM IST

भिवानी:हरियाणा में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है. मामला भिवानी जिले का है. यहां के ओल्ड भारत नगर में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला (bhiwani elder women murder) की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला की हत्या जमीन विवाद में की गई है. मृतक महिला के बेटे ने अपनी मां की हत्या का आरोप अपनी पत्नी और अपने सुसरालवालों पर लगाया है. पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक बुजुर्ग महिला की शिनाख्त संतरा के रूप में हुई है. मृतका के बेटे जितेंद्र का आरोप है कि सोमवार सुबह उसकी मां घर में मौजूद थी. इसी दौरान उसकी पत्नी, उसके ससुर, साला और साले के बच्चे घर आए और तेजधार हथियार से उसकी मां पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस हमले में शिकायतकर्ता जितेंद्र भी घायल हुआ है. जितेंद्र का कहना है उसके ससुराल वाले उनकी सारी जमीन उसकी पत्नी के नाम करवाने पर अड़े हुए थे. कुछ दिन पहले भी उन्होंने उस पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में रिश्तों का कत्ल! उधार दिए पैसे मांगने पर सगे भाइयों ने की भाई की हत्या

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी सिविल हॉस्पिटल में लाया गया है. वहीं मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी का कहना है कि जितेंद्र के बयानों पर उसकी पत्नी, उसके ससुर, साले और साले के बेटे-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details