भिवानी: भिवानी में एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि महिला अपने ससुराल पक्ष द्वारा धोखे से घर बेचने की कोशिश करने और उसे घर से निकालने से परेशान थी. सेक्टर 13 निवासी अर्चना की 15 साल पहले शादी हुई थी. आरोप है कि पिछले डेढ-दो साल से अर्चना को उसके ससुराल पक्ष के लोग तंग कर रहे थे. जिससे परेशान होकर अर्चना ने जहर खाकर जान दे दी.
पुलिस में दी शिकायत में मृतका के परिजनों ने बताया कि अर्चना के ससुर के मरने के बाद डेढ-दो साल से उसे तंग किया जा रहा था. जो मकान उसकी बेटियों के नाम किया था, उसे धोखाधङी से वसीयत करवाकर उसका पति, सास और ननंदें बेचना चाहती थी. जिससे परेशान होकर अर्चना ने जहर खाकर जान दे दी.