हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के लोहारु हलके को 'मनोहर' सौगात, जल्द बनेगा महिला कॉलेज

लोहारु में सालों पुरानी मांग पूरी हो गई हैं कृषि मंत्री दलाल ने हवन-यज्ञ कर महिला कॉलेज की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में आज तक की सभी सरकारों के मुकाबले ज्यादा कॉलेज बनाए गए हैं.

agriculture minister JP Dalal
agriculture minister JP Dalal

By

Published : Dec 8, 2020, 12:32 AM IST

भिवानी: लोहारू में सोमवार को महिला कॉलेज की सालों पुरानी मांग पूरी हो गई. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हवन-यज्ञ कर महिला कॉलेज की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में आज तक की सभी सरकारों के मुकाबले ज्यादा कॉलेज बनाए गए हैं.

आपको बता दें कि लोहारू में कई दशकों से महिला कॉलेज बनवाने की मांग उठ रही थी. जिसको लेकर अनेकों बार आंदोलन भी किए गए हैं खास बात यह है कि जब महिला कॉलेज की मंजूरी मिली तो उसकी जगह को लेकर भी काफी समस्याएं सामने आईं, लेकिन सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस महिला कॉलेज की आधारशिला रख कर लोहारू हल्के को बड़ा तोहफा दिया है.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री ने उठाया एसवाईएल का मुद्दा

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मनोहर सरकार में प्रदेश की बीती सभी सरकारों के मुकाबले ज्यादा कॉलेजों का निर्माण करवाया गया है. इसके लिए उन्होंने सीएम मनोहरलाल को बधाई भी दी. जेपी दलाल ने कहा कि कॉलेज बनने के बाद लोहारू क्षेत्र कि बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे का सुनहरा मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details