हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बिना मीटर लगाए विभाग ने महिला को थमाया बिजली बिल - भिवानी बिना मीटर बिजली बिल

आए दिन बिजली विभाग के कारनामे सामने आते रहते हैं. एक ऐसा ही कारनामा भिवानी से सामने आया है. जहां बिना किसी कनेक्शन के विभाग ने महिला को बिजली बिल थमा दिया है.

electricity bill without meters bhiwani
भिवानी बिजली विभाग का कारनामा, बिना मीटर लगाए महिला को थमाया बिजली बिल

By

Published : Dec 4, 2020, 1:44 PM IST

भिवानी:जिले के झुंडावास गांव में बिजली विभाग ने एक महिला के घर पर बिना मीटर लगाए ही बिल भेज दिया. झुंडावास की रहने वाली शांति देवी ने बताया कि बिजली विभाग ने बिना मीटर लगाए ही उसके घर पर बिजली का बिल भेजा है.

शांति देवी के बेटे ईश्वर सिंह ने बताया कि उसने अपनी मां शांति देवी के नाम से एक ट्यूबवेल कनेक्शन लिया था. 2 महीने पहले ठेकेदार की ओर से सारा कार्य पूरा कर दिया गया, लेकिन अभी तक वहां मीटर नहीं लगाया गया है. ठेकेदार का कहना है कि उसने अपनी ओर से विभागीय नियमों के अनुसार कनेक्शन किया है किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. ट्यूबवेल कनेक्शन के बाद मीटर लगाना विभाग का काम है.

जब इस बारे में बिजली विभाग के एसडीओ नारायण प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से बिजली के मीटरों की कमी चल रही थी. जल्द ही उपभोक्ता के मीटर लगा दिए जाएंगे और मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details