हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानीः भयंकर सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल - khanak accident bhiwani

भिवानी में एक भयंकर सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Woman dies in road accident
Woman dies in road accident

By

Published : Dec 6, 2020, 6:47 PM IST

भिवानीः खानक में एक महिंद्रा गाड़ी और बाइक की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक घायल हो गया. मृतक महिला के पति गांव कंवार निवासी संजय ने बताया कि उसकी पत्नी किसी काम से तोशाम गई हुई थी और उसके गांव का सत्यवान अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था. रास्ते में उसने उसकी पत्नी को भी बाइक पर बिठा लिया. जब वो दोनों खानक स्थित कॉलोनी बस स्टैंड पर पहुंचे तो एक महिंद्रा गाड़ी वाले ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार सत्यवान घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः 'कड़कती ठंड में आकर धरना दे कंगना, 2 हजार रुपये देंगे दिहाड़ी'

अब घायल अवस्था में उसे हिसार के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतका के पति संजय की शिकायत पर महिंद्रा गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details