भिवानी: जिला भिवानी के बापोड़ा बाइपास के पास दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुगवार दोपहर दो गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं युवक घायल हो गया. जिसके बाद घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बापोडा बाइपास के पास वैगनआर और ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई. टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि महिला फूलपति दाई का काम करती थी और हिसार से वापस अपने गांव आते आ रही थी, तभी ये हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में खाकी हुई दागदार: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने महिला SI के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज