भिवानी: सिवानी पुलिस ने 16 फरवरी की रात को हुए बीवी के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Bhiwani) किया है. आरोपी पति ने अपने भाई के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिवानी थाना पुलिस को दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस छानबीन में पता चला की पति ने अपने भाई के साथ अपनी पति की हत्या कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिवानी प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप कुमार ने इस मामले में टीम गठित की थी. पुलिस के छानबीन के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता सोनू ने ही अपने भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी थी और पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोपी सोनू की पत्नी के साथ काफी दिनों से अनबन रहती थी. जिसके चलते आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर दिनांक 16 फरवरी की रात को अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी और अपनी गाड़ी में शव को डालकर राजस्थान के बीबीपुर के पास कुएं में डाल आए थे.