भिवानी:कोरोना महामारी के मद्देनजर अनाज मंडियों में भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने मंडियों में फर्स्ट इन-फर्स्ट आउट की व्यवस्था को बंद कर दिया है. जिसके बाद अब किसान केवल शेड्यूल के अनुसार ही अपनी गेहूं की फसल बेच सकता है. हालांकि सरसों की फसल किसान कभी भी बेच सकता है.
इसको लेकर प्रदेश सरकार ने सभी मंडियों में आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि अब तक किसान अनाज मंडियों में बिना शेड्यूल के अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए पहुंच रहे थे, जिससे मंडी में भरी भीड़ एकत्रित हो रही थी. इस कारण कोरोना महामारी फैलने का भय बना हुआ था. इसी के चलते शेड्यूल के अनुसार गेहूं की खरीद करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन नहीं दिखा असर, 9 बजे के बाद खुली रही अधिकतर दुकानें