हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानें भिवानी जिले में कितनी हुई सरसों और गेहूं की खरीद ?

भिवानी में फसल खरीद की प्रक्रिया जारी है. 26 तक भिवानी जिले में 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं और 57 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

bhiwani grain market
bhiwani grain market

By

Published : Apr 28, 2020, 5:05 PM IST

भिवानी: जिला भिवानी में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी व परचेज सेंटर पर 27 अप्रैल तक कुल 47 हजार 755 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार 27 अप्रैल तक जिला में 57 हजार 542 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

भिवानी की किस अनाज मंडी में कितनी हुई गेहूं की खरीद-

  • भिवानी अनाज मंडी में 10,912 मीट्रिक टन
  • बवानीखेड़ा में 3421
  • चांग में 1831
  • जुई में 3797
  • धनाना में 2006
  • लोहारू में 2192
  • तोशाम में 3383
  • ढिगावा में 2021
  • बहल में 709
  • खरक कलां में 1588
  • राधा सत्संग भवन भिवानी में 1632
  • दिनोद में 56
  • नंदगांव में 530
  • तिगड़ाना में 3467
  • मिताथल में 1966
  • भैणी जाटान में 1989
  • लेघां हेतवान में 1027
  • राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 1348
  • बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 565
  • बड़वा में 178
  • नया बस स्टैंड सिवानी में 3117 मीट्रिक टन
  • खेल परिसर मंढोली कलां में 20 मीट्रिक टन

भिवानी की किस अनाज मंडी में कितनी हुई सरसों की खरीद-

  • भिवानी अनाज मंडी में 2814 मीट्रिक टन
  • चारा मंडी भिवानी में 2584
  • बामला में 1945
  • चांग में 1396
  • कैरू मंडी में 2734
  • बुढ़ेड़ा में 1247
  • ढिगावा में 2130
  • लोहारू में 1957
  • सोहासंड़ा में 1125
  • बहल में 2341
  • बुद्धशैली में 2825
  • भेरा में 1048
  • चैहड़कला में 302
  • कासनी खुर्द में 1334
  • मिठ्ठी में 1631
  • सिधनवा में 1364
  • बवानीखेड़ा में 2923
  • तोशाम में 2701
  • सिवानी में 2834
  • दिनोद में 1433
  • ओबरा में 1100
  • मिरान में 2089
  • जुई में 2775
  • नंदगांव में 2188
  • पटौदी में 973 मीट्रिक टन

ABOUT THE AUTHOR

...view details