हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब खेल-खेल में बच्चे सीखेंगे पहाडे़, अंकनाद डिवाइस ने किया आसान - अंकनाद डिवाइस

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अंकनाद डिवाइस के माध्यम से बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई से जुड़ रहे है. यह डिवाइस कक्षा के मुताबिक बच्चों को पहाड़े भी सिखा रही है.

Anknad device in Haryana government schools
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अंकनाद डिवाइस

By

Published : Oct 23, 2022, 12:48 PM IST

भिवानी : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चे अब खेल-खेल में डिवाइस के माध्यम से पढ़ाई कर (Anknad device in Haryana government schools ) कर रहे हैं. ये डिवाइस बच्चों को पढ़ाई से इस तरह से जोड़ रहा है कि वे न चाहते हुए भी इस डिवाइस की ओर खिंचे चले आ रहे हैं. इस डिवाइस के माध्यम से बच्चों का ज्ञान और भी ज्यादा मजबूत हो सकेगा. बता दें कि डिवाइस का नाम अंकनाद है. अंकनाद बच्चों को पहाड़े, गिनती, देश भक्ति के गाने सिखाएगा. हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में इसकी शुरुआत की गई है. प्रयोग सफल होने के बाद ये अन्य सरकारी स्कूलों में भी भेजा जाएगा.


हरियाणा के प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल में अंकनाद डिवाइस बच्चों को मुश्किल से मुश्किल पहाड़े आसानी से सिखा रही (Haryana government schools ) हैं. बच्चे आसानी से इसे सीख भी रहे (work of Anknad device) हैं. पुराने समय में भी बच्चों को खेल-खेल में सिखाया जाता था. बच्चों को अब मनोरंजन के तरीके से जोड़कर शिक्षा दी जा रही है. भिवानी के मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि सरकार ने मॉडल संस्कृति स्कूलों में ये डिवाइस भेजी है. इस डिवाइस को अंकनाद (Studying in Haryana with Anknad Device) नाम दिया है.

अंकनाद बच्चों को कक्षा के मुताबिक पहाड़े, गिनती और गीत सिखाएगी. उन्होंने बताया कि इससे शिक्षा देने की शुरुआत कर दी गई है. अब जल्द ही बचे हुए स्कूलों में भी इस डिवाइस को दिया जाएगा. वहीं सुई गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण ठकराल ने बताया कि उनके स्कूल में यह अंकनाद डिवाइस आई (What is Anknad Device) है. ये डिवाइस बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई करा रही है. बच्चे डिवाइस के माध्यम से सीख भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल अच्छी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details