भिवानी: भिवानी में शनिवार सुबह काली घटाओं के साथ रूक-रूककर हल्की-हल्की फुहारें गिरती रही. शनिवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लोगों ने सुबह से ही मौसम का लुत्फ लिया.
भिवानी में हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत
भिवानी में शनिवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
वही लोगों ने बताया कि सुबह से हो रही हल्की बरसात के चलते आज उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि मौसम भी अच्छा हो गया है.
सामान्य मानी जाएगी ये बरसात
वहीं मौसम पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून में चार महीने होते हैं. इस बार सामान्य से कुछ कम बरसात हुई हैं. लेकिन यह बरसात सिलसिलेवार हुई है, इसीलिए खेती के लिए काफी लाभदायक है. उनका कहना है कि रूक-रूक कर हो रही बरसात का सिलसिला अभी 25 से दिन और जारी रहेगा. लेकिन इस मौसम की बरसात सामान्य ही मानी जाएगी.