भिवानी : राजस्थान से सटे भिवानी में किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही (weather Effect on crops in Haryana) है. माना जा रहा है कि आधा दिसंबर बीत जाने के बाद भी ठंड ज्यादा न होने से सरसों की फसल पर इसका हल्का प्रभाव पड़ रहा है. नमी ना होने से फसल में ग्रोथ कम है. इसके चलते किसानो को कम उत्पादन होने की संभावना है. साथ ही अभी अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान भी जताया जा रहा (dry season in haryana) है. बरसात की अभी कोई संभावना नहीं हैं.
किसानों का कहना है कि यदि धुंध अधिक पड़ती है तो उत्पादन अच्छा होगा, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. किसानों ने बताया कि दिन का मौसम गर्म है. सुबह और शाम को भी हल्की ठंड पड़ती है. किसानों ने कहा कि अब यूरिया, पेस्टिसाइड और खरपतवार के कारण लागत ज्यादा होती है और उत्पादन कम होता है. पहले समय से धुंध पड़ती थी और देशी खाद डालते थे, जिससे कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा भी होता (Weather hit farmers in Bhiwani) था. आपको बता दें कि भिवानी, रेवाड़ी और गुरुग्राम के कुछ इलाके सरकों की खेती के लिए जाना जाता है.