हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कोहरे ने दी दस्तक, सुबह धुंध छाने से किसान खुश

हरियाणा में मौसम बदलने लगा है. सर्दी बढ़ने लगी और कोहरे (Fog started in Bhiwani) ने भी दस्तक दे दी है. सुबह से समय काफी ज्यादा धुंध पड़ने लगी. कोहरा और धुंध पड़ने से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. हलांकि पाला से सचेत रहने को लेकर मौसम वैज्ञानिक किसानों को सलाह भी दे रहे हैं.

भिवानी में कोहरा शुरू
भिवानी में कोहरा शुरू

By

Published : Dec 9, 2022, 1:16 PM IST

भिवानी: दिसंबर महीने का एक सप्ताह बीत चुका है. जिसके चलते हरियाणा में भी मौसम (Weather Condition in Haryana) ने अब करवट लेनी शुरू कर दी है. बात अगर तापमान की करें तो दिन का तापमान 24 से 25 डिग्री और रात का 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. सुबह के समय काभी धुंध पड़ने लगी है. राजस्थान से सटे भिवानी जिले के ग्रामीण तबके में भयानक धुंध देखने को मिल रही है.ट

सर्दी के मौसम में धुंध पड़ने से किसान खुश हैं. ये कोहरा फसलों के लिए काफी फायदेमंद बताा जा रहा है. मौसम परिवर्तन का असर आम जन-जीवन पर भी दिखाई देने लगा है. धुंध के कारण यातायात प्रभावत हो रहा है तो रोजमर्रा के कार्य भी देरी से शुरू हो रहे हैं. सूखी ठंड के कारण खांसी-जुकाम के मरीज भी बढ़ने लगे हैं.

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कोहरे ने दी दस्तक, सुबह धुंध छाने से किसान खुश

इस बारे में भिवानी के किसान रामनिवास व बृजपाल ने कहा कि अगर पाला नहीं जमा तो ये धुंध फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. उनका कहना है कि कोहरा अभी और अधिक पड़ना चाहिए ताकि फसल अच्छी हो और किसानों को फायदा हो. खासतौर पर गेहूं, सरसों व ग्वार की फसलों को धुंध व ठंड का सीधा फायदा मिलेगा.

भिवानी में कोहरा शुरू.

मौसम विशेषज्ञ डॉ. देवीलाल ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. किसान गेहूं और सरसों में पानी लगाने लगे हैं, जिसके कारण नमी से हल्की धुंध दिखाई दे रही है जो कि फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन दिन का समय अभी भी शुष्क ही है.

भिवानी में कोहरा शुरू.

ये भी पढ़ें- फिर बढ़ेगी ठंड: हरियाणा समेत चंडीगढ़ और पंजाब में इन दो दिन तेज बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details