भिवानी: महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह (Mahendragarh MP Dharambir Singh) ने कहा कि दुनिया को विकसित करने के लिए दुनिया भर के देशों को हथियारों को विकसित करने की होड़ से बचना चाहिए और विज्ञान के सदुपयोग की तरफ ध्यान देना चाहिए. यह बात उन्होंने भिवानी के हलवासिया विद्या विहार स्कूल के वार्षिकोत्सव में अपने संबोधन में कही.
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत हमें विज्ञान के सदुपयोग को बढ़ावा देते हुए अपने पर्यावरण व सामाजिक ढ़ांचे को बचाए रखने की तरफ भी ध्यान देना होगा तभी शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है. इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं सहित विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. वहीं खेल व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सांसद ने सम्मानित किया.