हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Waterlogging in Bhiwani: भिवानी में प्री-मानसून की पहली बारिश में तालाब बना शहर

भिवानी में प्री-मानसून की पहली बारिश में ही प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई. बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या होने लगी (Waterlogging in Bhiwani) है. कस्बा तोशाम में जलभराव के कारण बाजारों में राहगीरों व दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Waterlogging problem in Kasba Tosham
कस्बा तोशाम में जलभराव

By

Published : Jun 22, 2022, 7:23 PM IST

भिवानी: हरियाणा में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी (pre monsoon in haryana) है. प्री-मानसून की बारिश से ही प्रदेश के कई जिलों में जलभराव के मामले सामने आ रहे (Waterlogging problem in Bhiwani) हैं. ताजा मामले में जिलाभिवानी के कस्बा तोशाम में प्री मानसून की पहली बारिश से जलभराव की समस्या सामने आई है. जिससे कही न कही जिला प्रशासन के जल निकासी के प्रबंधों के किए गए बड़े-बड़े दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

कस्बा तोशाम में जलभराव समस्या: भिवानी के कस्बा तोशाम में जलभराव के कारण तोशाम के बाजारों में राहगीरों व दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (Waterlogging problem in Kasba Tosham) है. तोशाम में जलभराव की स्थिति के कारण पोस्ट ऑफिस वाली सड़क, पुराना सरकारी अस्पताल के सामने वाले सड़क मार्ग पर 2 से 3 फीट पानी जमा हो गया है. जिसके कारण दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी.

बारिश से किसानों के खिले चेहरे:वहीं किसानों का कहना है कि बारिश की कमी के चलते उनकी फसलों को लगातार नुकसान पहुंच रहा था. अब बारिश होने से उन्हें काफी राहत मिली है. तोशाम क्षेत्र में हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए (rainfall in Bhiwani) है. एसडीएम मनीष कुमार ने कस्बा तोशाम में जाकर पानी की निकासी व बाढ़ प्रबंधों को लेकर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

एसडीएम ने सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि गंदे पानी की निकासी सही हो. इसी तरह पानी की निकासी के लिए ड्रेन सिस्टम का भी उन्होंने निरीक्षण किया. एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की यह सुनिश्चित करें कि पानी निकासी में ड्रेन में कोई बाधा न हो.

ये भी पढ़ें:Weather Update of Haryana: आज से मौसम साफ, अगले हफ्ते फिर बारिश के आसार, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details