भिवानी:भिवानी के सेक्टर-13 और 23 में इन दिनों पेयजल की किल्लत एक गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसके चलते सेक्टरवासी काफी परेशानी हैं. पेयजल की किल्लत के चलते सेक्टरवासी टैंकर से पानी मंगवाकर पीने को मजबूर हैं. सेक्टरवासियों के अनुसार पिछले कई दिनों से सेक्टर में पेयजल की सप्लाई आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो रही है.
भिवानी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने की नारेबाजी - भिवानी पानी किल्लत
भिवानी में स्थानीय लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं. लोगों के मुताबिक पिछले कई दिनों से सेक्टर में पेयजल की सप्लाई आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो रही है.
भिवानी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने की नारेबाजी
स्थानीय निवासी तुषार ने बताया कि पानी आने का समय सुबह तीन बजे है. सुबह 3 बजे वो अपने घर में मोटर चलाना शुरु करते हैं और ये सिलसिला जारी रहता है, लेकिन पानी आए कई-कई दिन बीत जाते हैं. एक तो बिजली का बिल और दूसरी तरफ प्राइवेट ट्रैक्टरों से सेक्टरवासियों को पानी की आपूर्ति करनी पड़ती है, जिससे उन्हें दोहरी मार पड़ती हैं.
उन्होंने कहा कि वो कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिमन समस्या का कोई समाधान नहीं निकल रहा है.