हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश से फिर जलमग्न हुई भिवानी, शहर के पॉश इलाके भी हुए पानी-पानी - परेशानी

भिवानी में हल्की बारिश से नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस रहा है. साथ ही सीवरेज के ब्लॉक होने से क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

जलमग्न हुई भिवानी

By

Published : Aug 5, 2019, 6:38 PM IST

भिवानीः सोमवार दोपहर को कुछ देर हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस रहा है. साथ ही सीवरेज के ब्लॉक होने से क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

बारिश से फिर जलमग्न हुई भिवानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई सीवरेज के तो ढक्कन ही खुले पड़े रहते हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा घटने की संभावना बनी रहती है. लोगों का कहना है कि जो तैयारियां आला अधिकारियों ने मानसून से पहले की थी वो सारी धाराशाई हो चुकी हैं.

लोगों ने बताया कि भिवानी शहर में सीवरेज की व्यवस्था ठीक न होने की वजह से ये बरसात का पानी सड़कों पर बह जाता है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details