हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मूसलाधार बरसात के बाद भिवानी की सड़कें बनी तालाब

भिवानी में मूसलाधार बरसात के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई. जिसके बाद लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी की वजह से सड़कें हर साल तालाब का रूप ले लेती हैं.

water logging problem create after raining in bhiwani
water logging problem create after raining in bhiwani

By

Published : Jul 19, 2020, 1:42 PM IST

भिवानी: जिले में तेज हुई बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दी, तो वहीं इस बरसात की वजह से पैदा हुई जलभराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा. मानसून शुरू होने के साथ ही भिवानी जिले के तराई वाले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या विकट हो जाती है.

बता दें कि तेज बरसात के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. इस जलभराव की तस्वीरों ने प्रशासन की मानसून से निपटने के सभी दावों की पोल खोल दी. शहर के दिनोद गेट, रोहतक गेट, हनुमान गेट क्षेत्र कनीराम अस्पताल क्षेत्र में सुबह से हो रही बरसात के बाद सड़कों पर 2 से 3 फुट तक जलभराव हो गया.

मूसलाधार बरसात के बाद भिवानी की सड़कें बनी तालाब, देखें वीडियो

जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं चालक अपने वाहन को बरसात के पानी में घसीटते नजर आए. जलभराव से गुजरते हुए परेशान राहगीरों ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी जलभराव की समस्या बनी हुई है. प्रशासन ने इस समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.

लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़कें नदी का रूप ले लेती हैं. जिससे आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन इस पानी की निकासी के लिए कोई खास प्रबंध नहीं करता. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- पायलट के समर्थन में महापंचायत की खबर निकली FAKE, गुर्जर नेताओं ने किया खबर का खंड़न

लोगों ने कहा कि ऐसे समय पर प्रशासन को अभी पानी निकासी के लिए पंप मोटर लगाने चाहिए, ताकि जलभराव की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details